2024 में जन्मी आजाद हिन्द फौज | समाजवाद की परवरिश में सींचकर पार्टी की शाखाएं देशभर में भर में फैलाई । पार्टी बेहतर भविष्य की सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ रही |
पार्टी अपनी सोच जनता बीच ले जाने में सफल हो रही है, इसका अंदाजा पार्टी को मिले रहे जनादेश से लगाया जा सकता है। बहुत ही जल्द आजाद हिन्द फौज राष्ट्रीय पार्टी की लिस्ट में शामिल होकर समाजवाद का नया अध्याय लिखेगी |
हम लोग निरंतर काम करते आए हैं विगत 10 साल से जब देखेगी की कोई दूसरा पार्टी स्पेशली बिहार के लिए काम नहीं कर रही है और युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रही है बल्कि दबाने की जहां तक हो प्रयास की जा रही है इस वजह से हम कुछ युवाओं मिलकर सभी युवाओं को एकत्रित करने का एक प्रयास कर रहा हूं और करता रहूंगा अब सत्ता युवाओं के हाथ में आना चाहिए क्योंकि बिना युवा के देश आगे बढ़ नहीं सकती इसीलिए हम सब मिलकर आजाद हिंद फौज पार्टी का निर्माण किया और आगे बिहार और भारत को आगे बढ़ाने की कम हम सभी युवा करेंगे
वर्तमान में आजाद हिन्द फौज पार्टी के लोकसभा में सदस्यों की संख्या 0 है। लोकसभा में आजाद हिन्द फौज पार्टी के पार्टी के नेता के तौर पर श्री बिक्रम कुमार मिश्रा हैं । वर्तमान में बिहार की विधानमंडल में विधानसभा सदस्यों की संख्या 0 व विधानपरिषद सदस्यों की संख्या 0 हैं। बिहार विधानमंडल दल के नेता श्री नीतीश कुमार हैं। श्री गुलशन कुमार को अपनी वृहद समाजवादी सोच और बेदाग छवि के चलते जनमानस का अपार समर्थन प्राप्त
सामाजिक न्याय के साथ विकास और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को लेकर आजाद हिन्द फौज पार्टी की स्थापना 10 मार्च 2024 में हुई |
Contact
ajadhindfauj36@gmail.com
Follow
Connect with Us
+91 82109957077
SITE NAVIGATOR
The party
ABOUT THE PARTY
Leadership
Details about founders
STATE LEADERSHIP
Morcha
Media Resources
Organisation